अलीगढ़, फरवरी 18 -- - टावर से बिजली चोरी करने व कई वर्षों से डीजल की वसूली करने का भी आरोप अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इंडस टावर के टेक्नीशियन से मारपीट व बंधक बनाकर हमले में पूर्व कैबिनेट मंत्री ख्वाजा हलीम के भतीजे मो. सैफ के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि सैफ टावर से बिजली चोरी कर रहा था। साथ ही दबंगई दिखाकर कई वर्षों से डीजल की वसूली भी कर रहा था। रामघाट रोड स्थित पीएसी ग्रीन पार्क निवासी अरुण कुमार चौहान इंडस टावर में टेक्नीशियन हैं। सोमवार को उन्हें जानकारी मिली कि गोल बाजार स्थित साइट में तकनीकी खामी है। वे मौके पर पहुंचे तो वहां बरगद हाउस लाल डिग्गी निवासी ख्वाजा हलीम के बेटे मो. सैफ ख्वाजा ने ऊपर बने कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें अरुण को काफी चोट आई। आरोप है कि सैफ दबंगई से पिछले कई...