प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी सांगीपुर में न तो ऑपरेशन की व्यवस्था है और न ही अल्ट्रासाउंड अथवा एक्स-रे की। सामान्य रूप से किसी को जब चिकित्सक की ओर से एक्स-रे अल्ट्रासाउंड अथवा ऑपरेशन की आवश्यकता बताई जाती है तो मरीजों की पांव तले जमीन खिसक जाती है। मरीजों को दूर दराज की प्राइवेट केंद्रों पर मुंह मांगी मोटी रकम देकर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है। सीएचसी सांगीपुर में लगभग तीन साल पहले एक्स-रे मशीन की आपूर्ति शासनस्तर से की गई थी। लेकिन एक्स-रे टेक्नीशियन नहीं होने से सीएचसी में भेजी गई एक्स-रे मशीन धूल ही फांक रही है। अस्पताल में सांस, टीबी अथवा फैक्चर से सम्बन्धित मरीजों को लंबे समय से हो रही परेशानी बरकरार है। प्रतिदिन 300 से 400 मरीजों की ओपीडी करने वाली सीएचसी में मशीन होने के बावजूद एक्स-रे टे...