गोपालगंज, जून 29 -- उचकागांव, एक संवाददाता। लाइन बाजार स्थित आइस फैक्ट्री में मरम्मत कार्य करने गए टेक्नीशियन वरुण पाल की मौत के मामले में उनकी पत्नी प्रीति पाल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि 28 तारीख को उनके पति को लाइन बाजार स्थित आईस फैक्ट्री के मालिक शहाबुद्दीन मियां का फोन आया था कि उनकी कंप्रेसर मशीन खराब हो गई है और मरम्मत करनी है। मेरे पति कंप्रेसर की मरम्मत करने गए थे। इसी दौरान कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया, जिससे मेरे पति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने लापरवाही और रखरखाव की कमी को लेकर आइस फैक्ट्री के मालिक शहाबुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...