सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सोमवार को नगली मेहनाज में विकास कार्यों में अनियमताओ की जांच करने पहुंची टीम टेक्नीशियन अधिकारी के न पहुंचने पर ग्रामीणों के विरोध के चलते टीम मात्र एक घंटे में 22 बिंदुओं पर चर्चा कर लौट गई। ग्रामीण नरेश चौधरी, लक्ष्मी नारायण, मोहित कुमार, धर्म सिंह व राजबल ने ग्राम प्रधान सोनिया द्वारा कराए गए विकास कार्यों में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शपथ पत्र दे विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को मामले का संज्ञान ले कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डीपीआरओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल के साथ एक टेक्नीशियन अधिकारी को नामित करते हुए गांव में जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए थे। सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे बीएसए के प्रतिनिधि बीईओ नागल विजेंद्...