किशनगंज, जुलाई 9 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्यों ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष दानिश इकबाल, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल, सदस्य बाबर आलम व सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन के ओपीडी सेवा, मरीजों के वार्ड, मरीजों को मिल रहे भोजन, साफ सफाई व अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मरीजों से मिल रही सुविधा के बारे में पूछताछ की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी,बीएचएम किशोर केसरी से यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री इकबाल ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं में वृद्धि हुई है...