चतरा, जनवरी 24 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा सदर अस्पताल में आज कई उपकरण टेक्निशियन के अभाव में बेकार पड़ा है। चतरा सदर अस्पताल में विशेष केंद्रीय सहायकता मद से 52 लाख रूपये की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदारी की गयी थी। रेडियोलॉजिस्ट नहीं रहने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन नहीं फांक रहा है। इस मशीन को खरीदे लगभग तीन वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन आज तक से चालु नहीं कराया गया है। टेक्निशियन के अभाव में अस्पताल में मशीन धूल अब जंग खा रही है। सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण डॉक्टरों, टेक्नीशियन और सपोर्ट स्टाफ की कमी के कारण या तो बंद पड़े हैं या फिर सीमित रूप से संचालित हो रहे हैं। इसका सीधा असर मरीजों और उनके परिजनों पर पड़ रहा है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस...