बांका, अप्रैल 30 -- बांका। एक संवाददाता रविवार से शहर के विजयनगर मुहल्ले से लापता युवक अंशु कुमार (16 वर्ष) की लाश झरना पहाड़ी के झाड़ियों से बांका पुलिस ने उसके मित्र और हत्याकांड के आरोपी राहुल उर्फ छोटू के निशानदेही पर बरामद किया है।ब्लाइंड केस के उद्भेदन में बांका टेक्निकल सेल की अहम भूमिका रही।डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस यूनिट के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि संदिग्धों के सीडीआर, टावर लोकेशन की मूवमेंट आदि की जानकारी से उनके द्वारा दिए गए पुलिस को अपराध स्वीकारोक्ति बयान से मिलान कराने पर कांड कारीत करने के महज 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर लिया गया। मृतक अंशु की माता सविता देवी ने बताया कि उनके पति के मौत के बाद अंशु अपने बड़े भाई अभिषेक के साथ मिलकर वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप घूमनी मुड़ी का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता ...