गौरीगंज, अगस्त 8 -- अमेठी,संवाददाता । जिले के औद्योगिक क्षेत्र कमरौली स्थित पशु आहार निर्माता कंपनी मेसर्स जाफ़ा कंफीड द्वारा उपयोग में लाई जा रही यूरिया में टेक्निकल ग्रेड के बजाय नीम ऑयल कंटेंट पाए जाने पर जिला कृषि अधिकारी ने कंपनी के अधिकारी तथा कंपनी को यूरिया की आपूर्ति करने वाली अहमदाबाद की कंपनी पाल ट्रेड केम पर कमरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों ही कंपनियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। शासन के निर्देश से कम में डीएम ने जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार, जीएमडीआईसी दिनेश कुमार चौरसिया तथा सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग राजेश कुमार भारती की एक टीम गठित की थी। इस टीम ने बीते 9 जून को कमरौली स्थित मेसर्स जाफ़ा कम्फीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर छापामारी करते हुए वहां उपयोग में लाई जा रही यूरिय...