हाजीपुर, सितम्बर 15 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में प्राचार्य के निर्देशानुसार टेक्निकल एंड इन्नोवेटिव क्लब के नेतृत्व में प्रथम वार्षिक टेकफेस्ट विजन-25 का शुभारंभ रविवार को मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ.मिथिलेश कुमार झा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनंत कुमार,कार्यक्रम के मेंटर डॉ.रवि रंजन, प्रो.मुकेश कुमार तथा महाविद्यालय के अन्य फैकल्टीज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कुमार ने बताया कि टेकफेस्ट विजन 25 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक मंच प्रदान करता है,जहां वे अपने नवीन सृजनात्मक क्षमता के माध्यम से रचनात्मक प्रयास का प्रदर्शन करते हैं। बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु...