नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Stocks to buy today: भारतीय शेयर मार्केट में आज के लिए एक्सपर्ट्स सुमित बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग), गणेश डोंगरे (आनंद राठी), और शिजू कूथुप्पालक्कल (प्रभुदास लिलाधर) ने 8 स्टॉक्स की सिफारिश की है। इनमें किंगफा साइंस एंड टेक्नोलॉजी (इंडिया) लिमिटेड, एक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी लिमिटेड और मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड शामिल हैं। ये सभी स्टॉक्स टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग के लिए अच्छे अवसर दे सकते हैं।सुमित बगड़िया के टॉप पिक्स1. किंगफा साइंस एंड टेक्नोलॉजी (INDIA) लिमिटेड करंट प्राइस: Rs.3,637.20 टार्गेट प्राइस: Rs.3,888 स्टॉप लॉस: Rs.3,515 क्यों खरीदें? स्टॉक ने हाल ही में शॉर्ट-ट...