जहानाबाद, सितम्बर 26 -- करपी, निज संवाददाता किंजर थाना क्षेत्र के टेकारी सुलिस गेट नाला में डूब जाने के कारण 11 वर्षीय किशोर वीरू कुमार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ नाला में स्नान करने गया था। स्नान करने के क्रम में वह नाला में डूब गया। साथ गए लड़कों ने टेकारी गांव में जाकर शोरगुल मचाया। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी से किशोर को बाहर निकाला। लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना किंजर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक के शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा। सांसद प्रतिनिधि राजद नेता बिंदा यादव ने जिलाधिकारी से मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...