भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टेकानी रेलवे स्टेशन के पीलर संख्या 158/7 के समीप एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की महिला की ट्रेन के कटने के बाद मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बिशन रामपुर निवासी रुक्मिणी देवी के रूप में हुई है। घटना कितने बजे की है इसकी जानकारी आरपीएफ या जीआरपी की टीम को नहीं मिल पाई है। मृतक महिला के दामाद के लिखित आवेदन के आलोक पर जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुट गई है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम पता लगाने में जुट गई है कि घटना कैसे और किस ट्रेन से हुई है। इस मामले को लेकर परिजन कुछ भी नहीं बोल रहे है। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि ने बताया एक बुजुर्ग महिला की टेकानी स्टेशन के समीप ट्रेन से कटने के बाद मौत हो गई है। जीआरपी की टीम पंचनामा बनाकर पोस्टमार्...