देवघर, अगस्त 8 -- देवघर। रिखिया थानांतर्गत रांगाटांड़ मोहल्ले के केनाल किनारे झाड़ियों में 25 वर्षीय टेकलू बाउरी का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई छोटु कुमार बाउरी ने 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसके आधार पर तीन युवक को हिरासत में लिया है। जिससे मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रही है। सूत्रों ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सभी को थाना में रखकर निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। हिरासत में लिए गए तीनों युवक बलसरा, कुरुमटांड़ गांव के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...