हजारीबाग, फरवरी 15 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। जननायक स्व. टेकलाल महतो झारखंडी विचारधारा के सर्वमान्य नेता थे। उनकी राजनीतिक पाठशाला में कई लोगों ने राजनीति का ककहरा सीखा है। हमलोग भी स्व. टेकलाल महतो के सिपाही हैं। उनके नक्शेकदम पर चलते हुए हमने कभी सत्ता का दुरूपयोग नहीं किया। टेकलाल बाबू की हुंकार आज भी लोगों के जेहन में गूंजती है। ये बातें पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने पूर्व सांसद सह मांडू के पूर्व विधायक स्व. टेकलाल महतो के 80वां जयंती समारोह के दौरान कही। रमुवां दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि भले हीं विगत विस चुनाव में हार मिली हो। यद्यपि आम जनमानस के लिए सजगता से खड़ा हूं। जनता को व्यक्तिगत क्षति पहुंचाने वालों का पूरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य को विकास की पटरी पर लाना चाहती है...