चाईबासा, मार्च 5 -- चाईबासा। सदर प्रखंड टेकराहातु पंचायत अंतर्गत मुंडूएड़ेल सुंडी, ग्रामीण मुंडा, ओर विजय सिंह पूर्ति की अध्यक्षता में मांगे पर्व का बैठक संपन्न हुई। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीण मुंडा ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव के मागे पर्व में आकड़ा रोड, गली, चापानल आदि स्थान पर साफ सफाई करें। सोमा पुरती ने ग्रामीण से मिलजुल कर त्यौहार बनाने की बात कही। बैठक में दिउरी हरीश चंद्र पुरती, डाकुव गोरा गोप, कुशनु पुरती,बमिया पुरती ,सिद्धेश्वर पुरती,महती सुंडी, पलवन पुरती,बिर सिंह गोप,सुनिल गोप कुशनु गोप, दिकू गोप , काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...