बेगुसराय, अक्टूबर 23 -- बखरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के घाघरा-मोहनपुर पंचायत के बीच स्थित टेकना गाछी के पास चंद्रभागा नदी से गुरुवार को करीब 24 से 25 वर्षीया अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है। युवती सलवार-सूट पहनी हुई थी। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को बांस-बल्ले से बांधकर नदी में डुबाया गया था। शव सूज चुका था और उससे दुर्गंध आ रही थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या दो से तीन दिन पहले की गई होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुछ लोग शौच के लिए नदी किनारे गए थे। उसी दौरान उन्होंने पानी में शव को देखा। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, एसआई पवन कुमार, एसआई श्रवण कुमार एवं सज्जन यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ...