प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 14 -- Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट पर शनिवार को एक हादसा होते-होते टल गया। रनवे पर तेज रफ्तार भरने के बाद भी इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट हवा में ऊपर नहीं उठ पाई। ऐसे में फ्लाइट कैप्टन ने किसी तरह रनवे के अंतिम छोर से पहले विमान रोक दिया। इससे विमान में मौजूद मैनपुरी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और सपा के कई पदाधिकारियों समेत 151 यात्री सहम गए। उनके मन में तरह-तरह की शंकाएं आने लगीं। एक यात्री ने कहा कि ईश्वर ने बचा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इंडिगो के सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट रनवे पर आगे बढ़ी नहीं थी तभी तकनीकी दिक्कत आ गई। इसके बाद यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया। यह भी पढ़ें- नेपाल हिंसा के बीच UP के दंपती के साथ दर्दनाक हादसा, हाेटल ...