नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एक सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया। वाराणसी से मुंबई जाने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1497 टेकऑफ के लिए रनवे की ओर बढ़ रही थी, तभी एक यात्री ने अचानक इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश की। इस हरकत से विमान में अफरा-तफरी मच गई। क्रू मेंबर्स ने तुरंत हस्तक्षेप किया और यात्री को रोक लिया। पायलट को सूचना मिलते ही उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया और विमान को वापस एप्रन क्षेत्र में ले आए। सुरक्षा कर्मियों ने यात्री और उसके साथी को विमान से उतारकर हिरासत में ले लिया। पूरी जांच और औपचारिकताओं के बाद विमान करीब एक घंटे की देरी से मुंबई के लिए रवाना हुआ। घटना की विस्तृत जानकारी के अनुसार, अकासा एयर का यह विमान क्यूपी 1498 मुंबई स...