नई दिल्ली, मई 14 -- भारत-पाकिस्तान टेंशन और अमेरिका-चीन ट्रेड डील के बीच अब मुकेश अंबानी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की खबर है। भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी बुधवार को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात करेंगे। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। बता दें कि ट्रंप ने बीते शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का सबसे पहले ऐलान किया था और लगातार ट्रंप सीजफायर का क्रेडिट ले रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को यूएस और चीन के बीच टैरिफ घटाने समेत ट्रेड डील साइन किए गए हैं। ऐसे में अंबानी का ट्रंप से मिलना अहम हो सकता है।क्या है उद्देश्य बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों देशों के अधिकारियों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश...