बीजिंग, अप्रैल 28 -- चीन ने वैश्विक राजनीति और ऊर्जा संकट के बीच अपने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को और तेजी से बढ़ाने का फैसला किया है। चीन के राज्य परिषद ने 10 नए परमाणु रिएक्टरों को मंजूरी दी, जो न केवल देश की स्वच्छ ऊर्जा नीति को मजबूती देगा, बल्कि चीन को अमेरिका को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा उत्पादक बनने के अपने लक्ष्य के और करीब ले जाएगा। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के कारण दोनों के रिश्तों में खटास सामने आई है। मौजूदा समय में चीन में 30 रिएक्टर निर्माणाधीन हैं, जो दुनिया भर के कुल निर्माणाधीन परमाणु संयंत्रों का लगभग आधा हिस्सा है। अनुमान है कि इस दशक के अंत तक चीन अमेरिका को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा उत्पादक बन जाएगा। स्थानीय मीडिया द पेपर के अनुसार, इन ...