दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा। कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपुर में मंगलवार को टेंपो व बाइक के बीच हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भेजा गया। जख्मियों की पहचान रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी रतन पासवान के पुत्र सूरज पासवान (18) और कमतौल थाना क्षेत्र के बरिऔल निवासी छोटे पासवान के पुत्र विकास पासवान(23) के रूप में की गई है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर दिल्ली मोड़ जा रहे थे। परिजन विक्रम कुमार ने बताया कि अपनी नानी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने सूरज बरिऔल आया था। सुबह विकास नयागांव जाने के लिए सूरज को बस पकड़ाने बाइक से दिल्ली मोड़ के लिए निकला था। इसी दौरान माधोपुर में तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक को ठोकर मार दी। लोगों ने उसी टेंपो से दोनों जख्मियों को डीएमसीएच भेजा। उसने बताय...