लोहरदगा, जून 11 -- कुडू, प्रतिनिधि।एनएच 75 कुडू-रांची मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के कोकर झीबरी मोड़ के नजदीक मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रांची जिले के चान्हो थाना अंतर्गत पाटुक गांव निवासी 24 वर्षीय करमा उरांव(पिता बाबूराम उरांव) और 25 वर्षीय पवन उरांव (पिता बुद्धेश्वर उरांव) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक एक ही बाइक हीरो स्प्लेंडर पर सवार होकर सिंचाई मशीन लाने एडादोन जा रहे थे। तभी एक टेंपो से उनकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुडू थाना की टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक पवन की एक वर...