नोएडा, अप्रैल 21 -- रबूपुरा। जेवर मार्ग पर सोमवार को टेंपो से उतर रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जेवर में ब्लॉक कार्यालय के सामने रहने वाला 30 वर्षीय सर्वेश किसी काम से रबूपुरा आ रहा था। यहां पहुंचने पर वह लक्ष्मीबाई चौक पर टेंपो से उतर रहा था। इसी दौरान जेवर की तरफ से आई तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सर्वेश को गंभीर चोटें आईं। यह देखकर बाइक चालक वहां से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक के भाई की तह...