दरभंगा, मार्च 7 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के एकभिंडा के पास बुधवार की देर शाम टेंपो और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार किशोर की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक बुरी तीसरा जख्मी हो गया। बताया जाता है कि मृतक व जख्मी युवक चचेरे भाई थे। कोतवाली थाना क्षेत्र एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बिजली निवासी ब्रह्मेन्द्र यादव के पुत्र शिवम उर्फ गोलू (15) के रूप में की गई है। जख्मी युवक इसी गांव के निवासी रास बिहारी यादव का पुत्र विशाल कुमार (22) बताया जाता है। पुलिस ने गुरुवार को गोलू के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद गोलू के चाचा शोभकांत यादव ने बताया कि दोनों एक भोज में शामिल होने बाइक से सोनकी थाना क्...