औरंगाबाद, अगस्त 6 -- । नवीनगर थाना क्षेत्र में घिरसिंडी सड़क पर टेंपो और मोबाइल लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में नवीनगर थाना क्षेत्र के रंग बिगहा निवासी शंभू यादव का 19 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार यादव और इसी गांव के मनोज बैठा का 20 वर्षीय पुत्र सूरज रजक शामिल है। पूर्व में टेंपो बरामद किया गया था जबकि एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 27 जून को नवीनगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक टेंपो को रोहतास के डेहरी से तीन लोगों ने नवीनगर के घिरसिंडी लाने के लिए रिजर्व किया था। घिरसिंडी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास टेंपो चालक को बंधक बनाते हुए टेंपो और मोबाइल फोन को लूट लिया गया था जिसके...