रुद्रपुर, जुलाई 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक राजमिस्त्री अपना बैग एक सीएनजी टेंपो में भूल गया। जिसमे हजारों की नगदी और अन्य कीमती समान था। उसने सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष को फोन कर टेंपो में बैग छूटने की बात बताई। बाद में ऑटो चालक और सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष ने राज मिस्त्री को उसका बैग सौंप दिया। रविवार को दोपहर में मेट्रोपालिस सिटी गेट नंबर तीन पर काम कर रहे राजमिस्त्री राहुल यादव रुद्रपुर की ओर आ रहा था। वह एक सीएनजी टेंपो में बैठा और अपना बैग भूल गया। वही टेंपो में बैग देखकर चालक ने इसकी सूचना यूनियन को दी। वही राजमिस्त्री राहुल यादव ने सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास को फोन कर इसकी सूचना दी। अध्यक्ष ने यूनियन पर बात कर बैग की जानकारी ली। बाद में टेंपो चालक मदनलाल और अध्यक्ष सुब्रत विश्वास ने राजमिस्त्री राहुल ...