नई दिल्ली, जनवरी 28 -- हरियाणा के पलवल जिले में भीड़ की ओर से एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मित्रोल गांव में हुई इस घटना को लेकर 10 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला पशु तस्करी के संदेह में शुक्रवार रात को हुआ। इस दौरान गंभीर चोटें आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल है। पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। मृतक की पहचान मुंडकटी गांव के यूसुफ के तौर पर हुई जो 28 साल का था। घायल लड़के का नाम रवि है जिसकी उम्र 26 वर्ष है। यह भी पढ़ें- आतिशी की शिकायत पर हरियाणा से रिपोर्ट तलब, यमुना में जहरीला पानी भेजने का दावा यह भी पढ़ें- पेमेंट नहीं हुआ तो आयुष्मान के तहत रोक देंगे इलाज, हरियाणा के अस्पतालों की धमकी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, यू...