बरेली, जून 18 -- बरसेर। गांव बरसेर के संतराम आर्य ने बताया कि उनकी बहन और भाभी बिसौली के दबतरा से सिरौली के लीलौर जाने को टेंपो पर बैठी। यहीं से तीन युवक भी बैठे उन्हीं में से एक युवक बाइक से टेंपो के आगे चलने लगा। जैसे ही टेंपो नवाबपुरा क्षेत्र में व्योंधन खुर्द पहुंची तीनों युवक उतर गये। इसके बाद जब ननद, भाभी ने अपने गहने और रुपए देखे तो सब गायब थे। महिलाओं ने शोर मचाया लेकिन तब तक युवक बाइक पर सवार होकर भाग चुके थे। पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...