भागलपुर, दिसम्बर 24 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र में बाईपास सड़क पर हाजरा पोखर के पास पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने एक लावारिस टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। तलाशी के दौरान गाड़ी से कुल 229 बोतलें मिलीं, जिन्हें पुलिस जब्त कर थाने ले आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की घेराबंदी और भनक लगते ही शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जब्त किए गए टेंपो पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिससे पुलिस को अंदेशा है कि तस्करी के लिए ही इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने बताया कि बरामद शराब की गिनती कर ली गई है और अब गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर तस्करों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छ...