अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के आगरा रोड पर टेंपो में बैठे युवक ने यात्री की जेब से हजारों रुपए पार कर दिए। वारदात के बाद वह साथियों की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला हाथरस के आर्शीवाद कंुज कालोनी निवासी राहुल सिंह शनिवार को कंपनीबाग से ऑटो में बैठकर सासनीगेट जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते से एक युवक भी ऑटो में बैठ गया। इसी बीच उसने जेब में रखे 20 हजार रुपए पार कर दिए। मदारगेट के पास पहंुचते ही उसके दो साथी और मिल गए। आरोपी युवक ऑटो से दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। कुछ दूरी पर पहंुचते ही राहुल ने जेब से रुपए गायब देखे तो वह दंग रह गए। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया ...