पीलीभीत, सितम्बर 28 -- बीसलपुर। संवाददाता बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर पिकअप की टक्कर से टेंपो पलट गया। जिससे टेंपो पर सवार यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। जबकि टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव लौंगहा निवासी जयवीर पुत्र गेंदन लाल बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर टेंपो चलाता है। शनिवार को वह बीसलपुर से सवारियां लेकर पीलीभीत जा रहा था। तभी गांव कासिमपुर के निकट पिकअप ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। जबकि टेंपो चालक जयवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इसके अलावा ...