पीलीभीत, जून 17 -- बाइक सवार तीन बदमाश टेंपो में जा रही महिला के कुंडल और पर्स छीनकर फरार हो गए। किला पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सीबीगंज के गांव महेशपुर निवासी हरप्यारी ने पुलिस को बताया कि वह 13 जून की शाम शहर से टेंपो में बैठकर अपने घर लौट रही थी। इसी बीच किला क्षेत्र में रामपुर रोड स्थित भूसे की टाल के पास पीछे से बिना नंबर की बाइक पर तीन युवक पहुंचे और झपट्टा मारकर उनका पर्स व कान के कुंडल छीन लिए। उनके पर्स में चार हजार रुपये और आधार कार्ड था। उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे फरार हो गए। महिला की तहरीर के आधार पर किला पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्द...