आजमगढ़, नवम्बर 24 -- अतरौलिया (आजमगढ़)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रविवार की देर शाम को टेंपो और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अमन कुमार पुत्र राम अवध अपने साथी 24 वर्षीय विवेक पुत्र अनिल के साथ रविवार की देर शाम को घर से एक साथ बाइक से अतरौलिया बाजार जा रहे थे। वे गनपतपुर गांव के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे रोड पर पहुंचे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही टेंपों ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल निकट स्थित 100 सैया अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात इलाज के दौरा...