अमरोहा, मई 5 -- गजरौला निवासी जसवंत पुत्र श्योराज सिंह और टिंकू पुत्र कुंदन सोमवार को बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा के पास पहुंची कि सामने से आ रहे टेंपों से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार जसवंत व टिंकू गंभीर घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया। घायलों के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। किसी भी पक्ष की ओर से अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...