बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद क्षेत्र में टेंपो पलटने से हापुड़ निवासी किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि हापुड़ के भीम नगर निवासी अमन(16) पुत्र मोहन गांव लच्छोई में एक प्रोग्राम में आया हुआ था और बृहस्पतिवार की सुबह प्रोग्राम समाप्त होने के बाद टेंपो में बैठकर लौट रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र में अहार रोड पर टेंपो पलट गया। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सक ने अमन को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम करवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...