कन्नौज, सितम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपाल नगर निगम मंडी के रहने वाले वृद्ध अपना इलाज कराकर पत्नी के साथ लौट रहे थे। बेवर से टेंपो पर आते समय रास्ते में टेंपो अचानक पलट गया। हादसे में वह दोनों घायल हो गए। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। गोपाल नगर गांव के रहने वाले कुंवरपाल सिंह यादव (60) पुत्र शिवराज सिंह यादव की निगम मंडी में यादव ट्रेनिंग कंपनी के नाम से आढ़त है। कुंवर पाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। वह मैनपुरी में पाठक नर्सिंग होम में अपनी पत्नी पूर्णना देवी के साथ डायलिसिस कराने के लिए गए हुए थे। वहां से वापस आते समय जोगापुरैया के पास कौसे रोड रोड के समीप उनका टेंपो सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशी से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण कुंवरपाल और उनकी पत्नी पू...