पलामू, सितम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमु मोड़ के समीप गुरुवार के शाम में टेंपो पलटने से बरवाडीह थाना क्षेत्र के सरईडीह गांव निवासी 45 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे प्रारंभिक इलाज के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। सूचना पाने के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पत्नी रीना देवी ने पुलिस के समक्ष बताया कि गुरुवार के शाम मे घर से कुटमु मार्केट मोड की ओर जा रहे थे जैसे ही उक्त जगह पहुंचे वैसे ही टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पति उपेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से परिज...