सहारनपुर, नवम्बर 8 -- सहारनपुर-नागल मार्ग पर बुलेट बाइक की टक्कर लगने टेंपो पलट गया। टेंपो में सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। दोनों भाई भांजे की शादी के लिए भात देने नागल जा रहे थे। किसी प्रकार राहगीर घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद घायलों को परिजन निजी चिकित्सकों के यहां ले गए। वहीं, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। हादसा शनिवार शाम साढ़े सात बजे की है। बताया जाता है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर निवासी रमेश (52) और प्रेम (60) पुत्रमगण मनफूल टेंपो में सवार होकर नागल अपनी बहन के घर भात देने जा रहे थे। टेंपो अशोक निवासी संतागढ़ चला रहा था। टेंपो में हलालपुर निवासी निकि...