मोतिहारी, नवम्बर 1 -- चिरैया, निसं। मोतिहारी - ढाका मुख्य पथ में मीरपुर गांव स्थित ईदगाह के समीप शनिवार को सड़क पर टेंपो पलटने से एक पांच वर्षीया बच्ची की मौत हो गई है। जबकि टेंपो सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये है। मृतका की पहचान उक्त गांव के राकेश पटेल की पुत्री अंतिमा कुमारी (5) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ढाका से मोतिहारी की तरफ जा रही टेंपो जब घटना स्थल पर पहुंची तो अचानक एक बच्ची दौड़कर सड़क पार करने लगी। जिसे बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो पलटने से चारों ओर चीख पुकार मच गयी। वहीं सड़क पार कर रही बच्ची व उसमें सवार चारों यात्री नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा कर यात्रियों समेत उस बच्ची को निकाला गया। इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो महिला यात्री बु...