नोएडा, नवम्बर 12 -- नोएडा, संवाददाता। हिंडन पुल के पास रविवार शाम टेंपो पलटने से घायल चौथे श्रद्धालु ने भी बुधवार को दम तोड़ दिया। 12 घायलों का अब भी उपचार चल रहा है। तीन लोगों की रविवार शाम मौत हो गई थी। सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में समाज के लोगों ने पूजा रखी थी। पूजा संपन्न होने के बाद लोग रविवार को हिंडन में काली माता की मूर्ति विसर्जित करने के बाद टेंपो से सर्फाबाद गांव लौट रहे थे। टेंपो ने बिसरख की ओर से एफएनजी की तरफ आने वाले मार्ग पर जैसे ही हिंडन पुल पार किया तो लिंक मार्ग के मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा। टेंपो डिवाइडर से टकराकर पुल पर पलट गया। उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। छह लोग हवा में उछलकर पुल से करीब 25 फीट नीचे सड़क किनारे जमीन पर जाकर गिरे। उनके सिर और नाक से खून निकलने लगा। हादसे के बाद रविवार शाम 55 वर्ष...