मेरठ, नवम्बर 12 -- मंगलवार दिल्ली देहरादून हाइवे पर शोभापुर फ्लाईओवर पर हरिद्वार की तरफ से गलत दिशा में आ रहे ऑटो ने दिल्ली की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक राजेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव रतौली सरधना गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ऑटो का चालक दिल्ली की ओर फरार हो गया। सूचना मिलने पर शोभापुर चौकी पर तैनात दरोगा रवि शास्त्री पहुंचे और उन्होंने घायल राजेश को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि राजेश के सिर में गंभीर रुप से चोटें आई है और उसके एक पैर में फैक्चर हो गया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर ऑटो का पता लग रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...