बरेली, मई 21 -- शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग पर मानपुर के पेट्रोल पंप के पास टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी 18 वर्षीय हरेन्द्र राठौर और कनकटी निवासी रवि मौर्य मंगलवार दोपहर बाइक से खाता खुलवाने के लिए मानपुर की बैंक जा रहे थे। मानपुर के पेट्रोल पंप के पास बहेड़ी से आए टेंपो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में हरेन्द्र राठौर की मौत हो गई। पुलिस ने घायल रवि मौर्य को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाई-बहनों में ती...