सहारनपुर, नवम्बर 27 -- गुरुवार दोपहर गांव कैलाशपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला पिंकी की मौत हो गई। मृतक महिला के की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि छिदबना निवासी पिंकी पत्नी जगदीप जिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं कि इसी दौरान एक टेंपो और सामने से आती ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों और परिजनों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे में वाहन चालक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...