लातेहार, अगस्त 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मननचोटाग गांव से टेंपू चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार लोगों में रूपेश कुमार यादव तथा सुरज उरांव (दोनों मननचोटाग, लातेहार) शामिल है। पुलिस ने चोरी के टेंपो वाहन को भी बरामद कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि डुरूआ गांव निवासी अंजु कुमार यादव ने अपना पियागो टेंपू जेएच19ए-4188 की चोरी का मामला आठ जुलाई को सदर थाना मे कांड संख्या-136/25 बीएनएस की धारा 303 (2) दर्ज कराया था। उन्होंने आगे बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली कि जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में कम कीमत पर एक टेंपू बिक्री की जा रही है। इसी सूचना पर एसडीपीओ लातेहार अरिवंद कुमार के नेतृत्व मे एक छापामारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने दोनों...