बरेली, जुलाई 17 -- सवारियां ढोने के साथ ही टेंपो चालक शहर में घूमकर स्मैक बेच रहा था। बारादरी पुलिस ने उसे सप्लायर समेत गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मंगलवार देर रात पीलीभीत बाईपास से बिशारतगंज के मोहल्ला गुलाबनगर निवासी आदिल और कासिम को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 53 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में सामने आया कि आदिल टेंपो चलाता है और सवारियां ढोने के साथ शहर में घूमकर स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचते हैं। कासिम उसके मोहल्ले का रहने वाला है और उसे स्मैक सप्लाई करने आया था। तभी पुलिस ने पकड़ लिया। कासिम की बाइक और आदिल का टेंपो को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है। व्हाट्सएप से सौदा, दस हजार कमीशन : पुलिस की पूछताछ में कासिम ने बताय...