औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- ओबरा थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास यातायात ड्यूटी में गृहरक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति कझवां गांव निवासी मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया है‌। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को ओबरा बाजार में सब्जी मंडी के पास यातायात ड्यूटी में तैनात गृह रक्षक के साथ एक टेंपो चालक मुकेश सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया था। यह घटना तब घटी जब टेंपो चालक नो पार्किंग में अपने टेंपो को खड़ा कर रखा था। उसी समय ड्यूटी में तैनात गृह रक्षक ने गाड़ी को साइड में लगाने की बात कही। इस बीच टेंपो चालक गृहरक्षक के साथ उलझ गया और मारपीट करने लगा जिसमें गृह रक्षक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में गृह रक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा में इलाज के लिए भर्ती कराया। मारपी...