अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक टेंपो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नगला मानसिंह की पुलिया के पास उसका शव पड़ा मिला था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। अकराबाद के पनेठी चौकी वाली गली में रहने वाले जमुना प्रसाद किराये पर टेंपो चलाते थे। परिवार में पत्नी, पांच बेटी व दो बेटे हैं। परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह जमुना प्रसाद घर से नगला मान सिंह पुरानी पुलिया पर टेंपो लेने के लिए निकले थे। एटा चुंगी तक किसी अन्य व्यक्ति के टेंपो में गए। इसके बाद पुलिया के पास लोगों ने शव पड़ा देखा। हालांकि पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां मृत घोषित कर दिया गया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे। इंस्पेक्टर गांधीपार्...