अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में रविवार को एक टेंपो चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव कमालपुर रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला। पास में ही टेंपो खड़ा था। परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताया है। हालांकि देर शाम तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। क्वार्सी क्षेत्र के शिवलोक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय राकेश राघव किराये पर टेंपो चलाते थे। परिवार में पत्नी, दो बेटी व एक बेटा है। उनके भाई राजा के अनुसार शनिवार रात को राकेश घर से निकले थे। इसके बाद किराये पर टेंपो लेकर चले गए। इसी दौरान उनका किसी से विवाद भी हुआ था। आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई थी। देररात तक नहीं लौटे। रविवार सुबह करीब छह बजे उनका शव मानसिंह पुलिया से करीब 200 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। गले में गमछा...