चतरा, जुलाई 17 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव से गुरुवार को चतरा में टेंपो चालक संघ ने मुलाकात की है। इस दौरान टेंपू चालक के संघ के अध्यक्ष राजू की अगुवाई में सैकड़ों टेंपो चालकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान चालकों ने अपनी आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक समस्याओं को विस्तार से रखा। पिछड़ा आयोग अध्यक्ष जानकी यादव ने चालक संघ की बातों को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग समाज के हर वर्ग की समस्याओं को लेकर सजग है और हरसंभव प्रयास करेगा। ताकि टेंपो चालकों की कठिनाइयों का समाधान निकाला जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...