पलामू, अगस्त 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहरी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंगलवार के देर शाम में डीआईजी नौशाद आलम की अध्यक्षता में डीआईजी कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में ट्रैफिक प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहर में लगातार बढ़ रहे जाम के कारणों और समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। डीआईजी ने कहा कि यातायात जाम केवल लोगों की दिनचर्या में बाधा नहीं डालता, बल्कि आपातकालीन सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। विचार-विमर्श के बाद कई ठोस प्रस्तावों पर सहमति बनी। निर्णय लिया गया कि शहर में संचालित सभी टेंपो चालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाएगा, जिससे उनकी पहचान आसान हो और अनुशासन बना रहे। प्रत्येक टेंपो को यूनिक स्कैनर कोड (बारक...